दृष्टि और श्रवण बाधितों के लिए व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यूनिट-3, भुवनेश्वर में व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के रूप में नेत्रहीनों के लिए भीम भोई सरकारी हाई स्कूल और बधिरों के लिए बिपिन बिहारी चौधरी हाई स्कूल का उद्घाटन किया।

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यूनिट-3, भुवनेश्वर में व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के रूप में नेत्रहीनों के लिए भीम भोई सरकारी हाई स्कूल और बधिरों के लिए बिपिन बिहारी चौधरी हाई स्कूल का उद्घाटन किया।

इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चे छात्रावास में आकर रह सकेंगे और प्लस टू की पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। पहले ये बच्चे सामान्य श्रेणी के बच्चों के लिए बने उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ते थे और वहां उनके लिए कोई विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।

इसे भी देखेंः-

आईएएस कैडर में फेरबदलः यामिनी षडंगी को बनाया गया ओएवीएस राज्य परियोजना निदेशक

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दृष्टि बाधित बच्चों के लिए एक ऑडियो स्टूडियो और श्रवण बाधित बच्चों के लिए एक वर्चुअल स्टूडियो का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दोनों स्कूलों के सभी बच्चों को नये स्कूल बैग, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल स्लेट, विभिन्न प्रकार के खिलौने भी वितरित किए।

cm naveencm naveen patnaikInauguration of Vocational Higher Secondary Schoolsodisha cmodishanewsODISHAPOLITICALNEWS
Comments (0)
Add Comment