ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भ्रष्टाचार और गलत काम का समर्थन नहीं करूंगी

बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं।

कोलकाता। बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर आजीवन कारावास की सजा भी मिले।
एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन मेरे खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की मैं निंदा करती हूं। उन्होंने आगे कहा,’सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के अंदर।’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘अगर बीजेपी को लगता है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर कोई गलत गतिविधियों में शामिल रहा है, तो हममें से कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा चाहे वह कितना भी कठोर फैसला क्यों न झेले। हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।’
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं धमकियों के आगे नहीं झुकूंगी। अगर किसी ने गलत काम किया है और कानून के फैसले से दोषी साबित होता है, तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।’ वहीं अर्पिता मुखर्जी को लेकर ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया, ‘न ही सरकार और न ही पार्टी का उस महिला से कोई संबंध है, मैंने एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था। तब वह महिला वहां मौजूद थी। मैंने सुना है कि वह पार्थ की फ्रेंड है। क्या मैं भगवान हूं जो मुझे पता हो कि कौन किसका दोस्त है?’

bangal newsChief Minister Mamata Banerjeedesh digitalMamta BanerjeeMamta Banerjee broke her silencesaid - I will not support corruption and wrongdoingwest bengal news
Comments (0)
Add Comment