ओडिशा पंचायत चुनाव : एक प्रत्याशी ऐसा कि वोटरों ने दिया चुनाव खर्च

चुनावों में वोटरों को लुभाने की हर तरह की कोशिशें की जाती हैं | इस दौरान  वोटरों को शराब, सामान और पैसों से खरीदने की खबरें आम रहती है | लेकिन जब वोटर ही प्रत्याशी को चुनाव जितने पैसे दे,  यह बहुत कम देखने सुनने में आता है |

भुवनेश्वर | चुनावों में वोटरों को लुभाने की हर तरह की कोशिशें की जाती हैं | इस दौरान  वोटरों को शराब, सामान और पैसों से खरीदने की खबरें आम रहती है | लेकिन जब वोटर ही प्रत्याशी को चुनाव जितने पैसे दे,  यह बहुत कम देखने सुनने में आता है |

ओडिशा में पंचायत चुनाव में वोटरों को रिझाने का क्रम जारी है | सत्ताधारी बीजद पर मतदाताओं को रकम बाँटने के आरोपों के बीच एक खबर सुकून देता है |

दरअसल ओडिशा के सोनपुर जिले के बीरमहराजपुर ब्लॉक के बुठीपदार गांव में वोटरों ने प्रत्याशी के  चुनाव खर्च के लिए चंदा जुटाया  क्योंकि इस उम्मीदवार के पास प्रचार तक के लिए पैसे नहीं थे | वे अपने इस उम्मीदवार को जीतते देखना चाहते हैं |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस से  जिला परिषद के उम्मीदवार, राजगोपाल पाणिग्रही, बुठीपदार गांव में प्रचार करने गए थे | जब यहाँ के लोगों ने सम्रथन के बदले उनसे  गाँव के मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए कहा| तो पाणिग्रही ने कहा वे झूठा आश्वासन नहीं देना चाहते क्योंकि उनके पास तो चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं तो वे जीर्णोद्धार किस तरह करवा पाएंगे |

तब ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से लिया और उनके लिए  चंदा  जुटाया और  पूरी रकम  पाणिग्रही को   सौंप दी कि इस पैसे से वे अच्छी तरह से प्रचार करने में मदद मिलेगी | अगर वह जीत जाते हैं तो गाँव के बेहतर विकास के लिए काम करेंगे |

ग्रामीणों के मुताबिक , उन्होंने सभी उम्मीदवारों की तुलना करने के बाद, हमने उन्हें (पाणिग्रही) सबसे अच्छा पाया। इसलिए हमने उनकी मदद की, हमें उम्मीद है कि वह लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।

उधर पाणिग्रही का कहना  था ,  मैंने उनसे कहा कि मेरे पास गांव के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पैसे नहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे मुझे एक अच्छा नेता मानते हैं और चाहते हैं कि मैं चुनाव जीतूं। उन्होंने मुझे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और यहां तक ​​कि मेरे चुनावी खर्च को पूरा करने के लिए आपस में चंदा कर पैसे जुटाए और मुझे दिया |

बता दें पंचायत चुनाव प्रचार के बीच ,चुनाव से पहले मलकानगिरी जिले में कुछ बीजद नेताओं द्वारा मतदाताओं को कथित रूप से नकदी वितरित करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिसके बाद विपक्षी दलों कांग्रेस और भाजपा  ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला किया है।

हालाकि बीजद नेता ने यह कहकर इन आरोपों को ख़ारिज किया है कि ये रकम नेग के थे जो आदिवासी परम्परा में तिलक किये जाने के बाद दिए जाते हैं |

 

Odisha Panchayat electionsone candidatevoters paid election expensesएक प्रत्याशीओडिशा पंचायत चुनाववोटरों ने दिया चुनाव खर्च
Comments (0)
Add Comment