पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस शाम 5 बजे सीएलपी की बैठक में नए मुख्यमंत्री पर फैसला करेगी|

चंडीगढ़| कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस शाम 5 बजे सीएलपी की बैठक में नए मुख्यमंत्री पर फैसला करेगी| कांग्रेस की कार्यवाहक राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे सुबह इस्‍तीफा मांग लिया था|

कैप्‍टन अमरिंदर के पुत्र रणइंदर सिंह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी |

 इसके पहले पंजाब के  मुख्यमंत्री  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह  कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की शनिवार को अहम बैठक से पहले राज्यपाल के घर पहुंचे |

इसके पहले मुख्यमंत्री  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह  ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की।

कैप्‍टन अमरिंदर के पुत्र रणइंदर सिंह ने भी ट्वीट कर कहा था  कि सीएम पद से इस्‍तीफा देने कैप्‍टन राजभवन जाएंगे।

इस्‍तीफा देने के बाद वह राजभवन के बाहर प्रेस कान्‍फ्रेंस करेंगे।

इसके साथ ही नये मुख्यमंत्री की चर्चाएँ तेज हो गई है | मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं| सूत्रों के मुताबिक  पार्टी आप का मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले गैर सिख चेहरा पेश करना चाहती है, जो राज्य में मजबूत हो रही है।

नए मुख्‍यमंत्री का चुनाव करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम पांच बजे होगी।   पंजाब कांग्रेस भवन में गतिविधियां तेज हो गई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन व हरीश राय चाैधरी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

 

#Chief Minister Captain Amarinder SinghPunjabResigns
Comments (0)
Add Comment