कांग्रेस के 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, बसना से संपत के खिलाफ देवेन्द्र

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें 10 विधायकों के टिकिट काटे गये हैं.  चर्चित सरईपाली  विधानसभा सीट समेत 7 सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गये हैं. बसना से वर्तमान विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह को टिकिट दिया गया है.

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें 10 विधायकों के टिकिट काटे गये हैं.  चर्चित सरईपाली  विधानसभा सीट समेत 7 सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गये हैं. बसना से वर्तमान विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह को टिकिट दिया गया है. उनका सीधा मुकाबला भाजपा के संपत अग्रवाल से होगा.  रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक बृज मोहन अग्रवाल के खिलाफ महंत श्याम सुंदर दास को उतारा गया है.

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था. वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काटा गया है.

इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़: भाजपा ने भूपेश के खिलाफ उनके भतीजे को उतारा, सरायपाली से सरला कोसरिया  

चर्चित सरईपाली  विधानसभा सीट समेत  7 सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गये हैं. इन सीटों  में धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है. जहां पर अब तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव, 7 नवंबर और 17 नवंबर को डाले जायेंगे वोट

जिन विधायकों कि टिकिट कटी है उनमें बिलाईगढ़ से  चंद्रदेव राय,धरसीवां से  अनिता शर्मा, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, जगदलपुर से रेखचंद जैनमनेंद्रगढ़ से विनय जायसवाल, प्रतापपुर से  प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह, सामरी से चिंतामणी महाराज, लैलूंगा से चक्रधर सिदार, पाली-तानाखार से मोहित केरकेट्टा हैं.

देखें सूची

 

#Chhattisgarh CongressDevendra against Sampat from Basna.Second list of 53 Congress candidates released
Comments (0)
Add Comment