अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे फेडरर

स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण 30 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगे।

बासेल । स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण 30 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगे। फेडरर के घुटने की तीसरी बार सर्जरी हुई है और ऐसे में उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने रहना होगा।

फेडरर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली है। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया है।

उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया। इस कारण मुझे कई सप्ताह तक खेल से दूर रहना होगा।।

40 वर्ष के फेडरर ने माना है कि शायद उनका कैरियर करीब पूरा हो गया पर फिर भी वापसी की हल्क सी उम्मीद देखते हुए ही वह अपने घुटने का उपचार करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं यथार्थवादी हूं। मुझे पता है कि इस उम्र में सर्जरी के बाद वापसी कितनी कठिन है। फेडरर साल 2020 में भी सर्जरी के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग एक साल टेनिस से दूर रहे थे।

Federer willnot playUS Open
Comments (0)
Add Comment