वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर 8 वीं बार जीत दर्ज की

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर 8 वीं बार जीत दर्ज की.  

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर 8 वीं बार जीत दर्ज की.

टीम इंडिया ने  192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया. उन्होंने 86 रन की पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए

वहीँ पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया. मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम का विकेट भारत की जीत की वजह बना. बाबर के आउट होने से पहले पाकिस्तान 130 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन था, लेकिन बाबर के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिका.भारतीय  गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की और लगातार विकेट गिराते रहे.

बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई. 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए. उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया. इस तरह 171 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए और टीम ने 16 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए.  (deshdesk)

8 वीं बार जीत दर्ज कीdefeated Pakistan by 7 wicketswon for the 8th timeWorld Cupपाकिस्तान को 7 विकेट से हरावर्ल्ड कप
Comments (0)
Add Comment