आईएसआई के लिए जासूसी, डीआरडीओ कैमरामैन को उम्रकैद

भुवनेश्वर |ओडिशा  की एक  अदालत ने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले डीआरडीओ के एक कैमरामैन को उम्रकैद की सजा सुनाई|

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बालासोर की एक   अदालत ने  जासूसी के आरोप में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व कांट्रेक्चुअल कैमरामैन ईश्वर बेहरा को उम्रकैद की सजा सुनाई।

बालासोर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) कोर्ट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंधों के लिए चंडीपुर के डीआरडीओ के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में पूर्व कैमरामैन बेहेरा को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

बेहरा को जनवरी 2015 में आईटीआर में मिसाइलों के परीक्षण के संबंध में आईएसआई को गोपनीय जानकारी देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

सरकारी वकील नलिनी कुमार पांडा, ने बताया, “उसे आईपीसी की धारा 121, 121 ए और 120 बी, और ऑफिशियल सेक्रेट एक्ट के 3 और 5 के तहत दोषी ठहराया गया।”

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने ट्वीट किया, “एडीजे बालासोर ने आईटीआर चांदीपुर के पूर्व कैमरामैन आरोपी ईश्वर बेहरा को सीआईडी सीबी केस नंबर 02/15 में जासूसी के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई।”

cameramanDRDOespionageISIlife imprisonmentआईएसआईउम्रकैदकैमरामैनजासूसीडीआरडीओ
Comments (0)
Add Comment