छत्तीसगढ़ में नक्सल प्लाटून कमांडर दिवाकर और लक्ष्मी का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ की कवर्धा एस पी के सामने आज नक्सल कमांडर दिवाकर और लक्ष्मी ने आत्मसमर्पण कर दिया| कोंडागांव निवासी दिवाकर नक्सलियों की मध्यप्रदेश के कान्हा डिविज़न कमेटी का विस्तार प्लाटून कमांडर है| वहीँ लक्ष्मी दक्षिण बस्तर बीजापुर की निवासी है| इन दोनों पर मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम रखा है|

deshdigital 

छत्तीसगढ़ की कवर्धा एस पी के सामने आज नक्सल कमांडर दिवाकर और लक्ष्मी ने आत्मसमर्पण कर दिया| कोंडागांव निवासी दिवाकर नक्सलियों की मध्यप्रदेश के कान्हा डिविज़न कमेटी का विस्तार प्लाटून कमांडर है| वहीँ लक्ष्मी दक्षिण बस्तर बीजापुर की निवासी है| इन दोनों पर मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम रखा है|

 

नक्सल कमांडर दिवाकर और लक्ष्मी ने दस लाख रूपये नगद व चार सौ नग कारतूस के साथ  कवर्धा एसपी  के समक्ष आत्मसमर्पण किया| इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नक्सली सामग्री बरामद की है|

वहीँ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 6 लाख की इनामी महिला नक्सली शशिकला अतला ने समर्पण किया|  गढ़चिरौली एस पी अंकित गोयल के मुताबिक शशिकला पर 20 मामले दर्ज हैं|

शशिकला की गिरफ्तारी/मृत्यु पर 6 लाख का इनाम था। अब उसे 4.5 लाख रुपये नकद और कई अन्य लाभ प्राप्त होंगे। वर्षों के खूनी संघर्ष के बाद, शशिकला अतला (30 वर्ष) के आत्मसमर्पण के निर्णय के कारण जीवन ने एक अच्छा मोड़ लिया है। एस पी अंकित गोयल के मुताबिक सन 2019 से अब तक 39 नक्सलियों ने समर्पण किया है जिसमें कई बड़े लीडर भी हैं|

 

ChhattisgarhKawardhaLakshmiNaxal Platoon Commander Diwakarsurrenderआत्मसमर्पणकवर्धाछत्तीसगढ़नक्सल प्लाटून कमांडर दिवाकरलक्ष्मी
Comments (0)
Add Comment