सीएम नीतीश के जनता दरबार की खुल गई पोल, न्याय नहीं मिला तो एक साल बाद फिर दरबार में पहुंचा शख्स

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में लोग काफी उम्मीद से अपनी शिकायत लेकर आते हैं। लेकिन क्या हो जब सीएम से शिकायत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिले। आज यानि सोमवार को जनता दरबार में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला।

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में लोग काफी उम्मीद से अपनी शिकायत लेकर आते हैं। लेकिन क्या हो जब सीएम से शिकायत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिले। आज यानि सोमवार को जनता दरबार में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। एक युवक मुख्यमंत्री नीतीश को अपनी शिकायत सुनाने आया था। इस दौरान उसने बताया कि नीतीश के निर्देश के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला।

युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी बड़ी दुःख की बात है कि एक साल पहले भी हम जनता दरबार में आये थे। हमने आपको अपनी शिकायत सुनाई थी। लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी आज तक मुझे न्याय नहीं मिला। युवक ने बताया कि 28 फ़रवरी 2020 को STD काउंसलर का इंटरव्यू दिया था। लेकिन आज तक मैरिट लिस्ट जारी नहीं हुआ है। सीएम नीतीश यह सुनकर खुद हैरान रह गये।

सीएम नीतीश ने युवक की शिकायत को सुनकर वहां मौजूद अधिकारीयों को बुलाया और पूछा कि जब यह एक साल पहले शिकायत लेकर आया था तो अब तक इसको क्यों नहीं सुना गया है? उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द युवक की शिकायत को सुना जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस विभाग से जुड़े अधिकारीयों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

Bihar newsCM Nitishdesh digitalnitish sarkar
Comments (0)
Add Comment