अब भी नहीं टला है कोरोना का खतरा देश में 24 घंटे में आए 39,070 नए केस

देश में कोरोना के मामले 30 से 40 हजार के बीच बराबर बने हुए हैं।  बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नए मामले सामने आए हैं

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले 30 से 40 हजार के बीच बराबर बने हुए हैं।  बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कुल 43,910 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

ऐसे में देश में कोरोना के एक्टिव मामले गिर कर 4,06,822 पर आ गए हैं । जो कुल मामलों का 1.27% है। वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,10,99,771 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.39% पर बना हुआ है।

बता दें कि शनिवार को कोरोना के 38,628 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 617 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

गुरुवार को 50.29 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए। देश में वैक्सीन ड्राइव के तीसरे चरण के दौरान 18 से 44 साल के 16.92 लोगों को पहला डोज और 1.07 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

रोजाना का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.21% से 3% के बीच बना हुआ है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं।

यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं 23 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। यहां पाबंदियों के साथ छूट भी है।

इनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

24 hourscases cameCoronacountryThe threat of corona is still not averted
Comments (0)
Add Comment