विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नये उप-राज्यपाल

विनय कुमार सक्सेना  दिल्ली के  नये  उप-राज्यपाल नियुक्त किये गये है। पिछले दिनों निजी कारणों का हवाला देते हुए अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। विनय कुमार सक्सेना  दिल्ली के  नये  उप-राज्यपाल नियुक्त किये गये है। पिछले दिनों निजी कारणों का हवाला देते हुए अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया|

सोमवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक विनय कुमार सक्सेना उस दिन से दिल्ली के उप-राज्यपाल होंगे जिस दिन से वो पदभार संभालेंगे। विनय कुमार सक्सेना फिलहाल खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के चेयरमैन हैं।

गौरतलब है कि 18 मई को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि वो निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। 1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अनिल बैजल को साल 2016 में नजीब जंग की जगह दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के तौर पर नियुक्ति मिली थी।

New Lieutenant Governor of DelhiVinay Kumar Saxenaदिल्ली के नये उप-राज्यपालविनय कुमार सक्सेना
Comments (0)
Add Comment