चीन में कोरोना : 90 लाख की आबादी वाले शहर चांगचुन में लॉकडाउन

चीन ने आज शुक्रवार को नए वायरस  संक्रमण के मद्देनजर पूर्वोत्तर औद्योगिक केंद्र चांगचुन  में लॉकडाउन का आदेश दिया है | इस शहर में 90 लाख  लोग निवासरत हैं |

बीजिंग | चीन ने आज शुक्रवार को नए वायरस  संक्रमण के मद्देनजर पूर्वोत्तर औद्योगिक केंद्र चांगचुन  में लॉकडाउन का आदेश दिया है | इस शहर में 90 लाख  लोग निवासरत हैं |

समाचार एजेंसी एपी  के मुताबिक गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है और परिवहन के साधन बंद  कर दिए गए हैं। यहाँ के निवासियों को घर में रहने कहा गया है | परिवार के एक सदस्य को हर दो दिनों में भोजन और अन्य आवश्यकताएं खरीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। यहाँ के सभी निवासियों को सामूहिक परीक्षण के तीन दौर से गुजरना होगा|

उधर अमरीकी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में  कोरोनावायरस आंकड़ा 453 मिलियन के पार पहुंच गया है, जबकि मौतें 6.02 मिलियन से अधिक हो गई हैं

वहीँ  भारत में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं | पिछले 24 घंटों के दौरान 4,194 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हुई है।

#लॉकडाउन90 लाख की आबादी वाले शहर चांगचुनa city with a population of 9 millionChangchunCorona in Chinalockdownचीन में कोरोना
Comments (0)
Add Comment