आईआरसीटीसी का शानदार टूर पैकेज,महज 9 हजार रूपये में

नई दिल्ली| लॉकडाउन के खत्म होने के बाद लोग घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं। इसे देखते हुए पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी भी कई शानदार पैकेज ला रहा है। यदि आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करने पर विचार कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी  के इन शानदार टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं।

पर्यटकों की मांग पर आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन ट्रेन के जरिए नए धार्मिक स्‍थलों के दर्शन की योजना बनाई है, जिसमें वैष्‍णो देवी, अयोध्‍या, काशी, मथुरा, शिर्डी समेत कई अन्‍य धार्मिक स्‍थल शामिल होंगे।

  आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जा रही भारत दर्शन यात्रा रेलवे द्वारा फिर शुरू की जा चुकी है। आईआरसीटीसी इस योजना के तरत तिरुपति, पद्मनाभस्‍वामी मंदिर, मदुरै कन्‍याकुमारी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, महाकालेश्‍वर, ओमकारेश्‍वर, स्टेचू ऑफ यूनिटी की सैर करा रहा है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस पैकेज में अब कई धार्मिक, पुरातात्विक व ऐतिहासिक स्‍थल शामिल करने की तैयारी कर ली है और जल्दी ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन के तहत चलने वाली ट्रेन लिए लगभग 9000 का पैकेज होता है। इसमें पर्यटकों को रोज करीब 900 रुपये   खर्च करना पड़ता है। इसके अंतर्गत ट्रेन का किराया, सुबह का नाश्‍ता, शाम की चाय, लंच और डिनर, रहने और लोकल ट्रासंपोर्ट आदि सुविधा दी जाती है। यह पूरा टूर पैकेज करीब 8 रात 9 दिन का है।

इस पैकेज के तहत अभी तक केवल 5 ट्रेनों का संचालन हुआ है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार इसकी घोषणा जल्‍द ही की जा सकती है। जो भी यात्री इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर रख सकते हैं।

for just 9 thousand rupeesGreat tour packageIRCTCआईआरसीटीसी
Comments (0)
Add Comment