आतंकी मुल्क पाकिस्तान की हिमाकत, भारत का करारा पलटवार: पहलगाम हमले पर ढोंग की जांच नहीं, सजा तय!

0 6
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या करने वाले आतंकी मुल्क पाकिस्तान की अब बेशर्मी देखिए! उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने “निष्पक्ष और पारदर्शी जांच” का ढोंग रचकर भारत की अटल इच्छाशक्ति को चुनौती देने की कोशिश की है. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि आतंक के आका का यह नाटक बेकार है. भारत न केवल आतंकियों को, बल्कि उनके सरपरस्तों को भी धूल चटाने के लिए तैयार है.

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक शहीद हुए. घने जंगलों से निकलकर इन आतंकियों ने AK-47 से अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. लेकिन भारत चुप नहीं रहा. सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

कुपवाड़ा में लश्कर आतंकी फारूक अहमद, जो अब पाकिस्तान में छिपा है, का घर विस्फोटकों से उड़ा दिया गया. अनंतनाग, पुलवामा, त्राल, शोपियां और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर भारत ने साफ संदेश दिया, आतंक का कोई ठिकाना बचेगा नहीं. अनंतनाग पुलिस ने हमले के मास्टरमाइंड आदिल थोकर और दो पाकिस्तानी आतंकियों, अली भाई और हाशिम मूसा, की गिरफ्तारी के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की.

आदिल थोकर, जिसने 2018 में अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण लिया, ने इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की. पिछले साल वह जम्मू-कश्मीर में घुस आया. भारत की खुफिया एजेंसियां ऐसे हर आतंकी को ट्रैक कर रही हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि “हर आतंकी और उनके समर्थकों को सजा दी जाएगी, चाहे वे कहीं भी छिपें.”

प 48 घंटों में छह आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है कि भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. शहबाज शरीफ का “निष्पक्ष जांच” का दावा भारत के लिए हास्यास्पद है. जिस देश ने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को पनाह दी, वह जांच का नाटक करके बच नहीं सकता. भारत ने इंडस वाटर संधि निलंबित कर, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर, और अटारी सीमा बंद कर पाकिस्तान को आर्थिक और कूटनीतिक झटका दिया है.

भारत का रुख स्पष्ट है: आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता. हर भारतीय के दिल में यही आग है कि पाकिस्तान को उसकी करतूतों की कीमत चुकानी होगी. यह भारत की शक्ति और संकल्प का समय है, जब हम अपने शहीदों को न्याय दिलाएंगे और आतंक के इस खेल को हमेशा के लिए खत्म करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.