महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 और झारखंड में 67.59 फीसदी वोट पड़े

नई  दिल्ली| महाराष्ट्र  की 288 सीटों और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक क्रमश 58.22  और 67.59 फीसदी वोट पड़े.  

- Advertisement -

नई  दिल्ली| महाराष्ट्र  की 288 सीटों और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक क्रमश 58.22  और 67.59 फीसदी वोट पड़े.

महाराष्ट्र में कुछ मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने पर मतदान प्रकिया बाधित हुई और मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं को लम्बी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया.

वहीँ नासिक जिले के नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुहास कांडे और राज्य के मंत्री एवं वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) नेता छगन भुजबल के भतीजे निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.

महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक गढ़चिरौली में सबसे अधिक 69.63 प्रतिशत और मुंबई सिटी में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के अन्य जिलों अहमदनगर में 61.95 प्रतिशत, अकोला में 56.16, अमरावती में 58.48, औरंगाबाद में 60.83, बीड में 60.62, भंडारा में 65.88, बुलढाना में 62.84, चन्द्रपुर में 64.48, धुले में 59-75, गोंदिया में 65.09, हिंगोली में 61.18, जलगांव में 54.69, जालना में 64.17, कोल्हापुर में 67.97, लातूर में 61.43, मुंबई उपनगरीय 51.76, नागपुर में 56.06, नांदेड में 55.88, नंदुरबार में 63.72, नासिक में 59.85, उस्मानाबाद में 58.59, पालघर में 59.31, परभणी में 62.73, पुणे में 54.09, रायगड में 61.01, रत्नागिरी में 60.35, सांगली में 63.28, सतारा में 64.16, सिंधुदुर्ग में 62.06, सोलापुर में 57.09, ठाणे में 49.76 प्रतिशत, वर्धा में 63.50, वासिम में और रावतमाल में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

- Advertisement -

 झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण  

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने यहां बताया कि इन 38 विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और पांच बजे शाम समाप्त हो गया और इस दौरान 67.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन क्षेत्रों के 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे शाम ही मतदान समाप्त हुआ था जबकि शेष मतदान केंद्रों पर पांच बजे शाम मतदान समाप्त हुआ. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में आज बंद हो गई. इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं जबकि एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.