एलर्जी वालों के लिए कितना सुरक्षित है कोविड-19  वैक्सीन?

शोध में 65 हजार से अधिक लोगों में टीकाकरण के लिए संभावित एलर्जी प्रतिक्रियाओं की जांच हुई

न्यूयॉर्क | अमेरिका में हुए एक शोध के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन एलर्जी वाले भी ले सकते हैं| एलर्जी के साथ उच्च जोखिम वाले लोग भी सुरक्षित रूप से टीकाकरण करा सकते हैं।

अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) में एलर्जी विशेषज्ञों के नेतृत्व में किये गए शोध में  दावा किया गया है कि खाद्य पदार्थ, ओरल ड्रग्स, लेटेक्स, मधुमक्खी के डंक या विष से गंभीर एलर्जी वाले व्यक्ति सुरक्षित रूप से कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं।

जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी : इन प्रैक्टिस में प्रकाशित  इस शोध अध्ययन में 65,000 से अधिक लोगों में कोविड टीकाकरण के लिए संभावित एलर्जी प्रतिक्रियाओं की जांच की गई, जिन्हें पूरी तरह से फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना कोविड वैक्सीन दी जा चुकी थी।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएच में एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी यूनिट की नैदानिक निदेशक प्रमुख  एलेना बनर्जी ने कहा, “हमारा मुख्य लक्ष्य कोविद -19 वैक्सीन को सुरक्षित रूप से प्राप्त करना और टीके के लिए एलर्जी प्रतिक्रियाओं के बारे में ज्ञान की कमी के कारण अनावश्यक वैक्सीन झिझक से बचने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को सक्षम करना है।”

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) के लिए हाल ही में गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया वाले लोगों को वैक्सीन प्राप्त करने से पहले एक एलर्जी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।

#Allergy#एलर्जीHow safe is it for allergiesthe Kovid-19 vaccine?vaccineएलर्जी वालों के लिएकितना सुरक्षित हैकोविड-19  वैक्सीन?वैक्सीन
Comments (0)
Add Comment