टी20 विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे ब्रावो

वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आगामी टी20 विश्व कप क्रिकेट के बाद खेल को अलविदा कहेंगे। इंडीज टीम के कप्तान काइरन पोलार्ड ने कहा है

0 36

- Advertisement -

जमैका । वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आगामी टी20 विश्व कप क्रिकेट के बाद खेल को अलविदा कहेंगे। इंडीज टीम के कप्तान काइरन पोलार्ड ने कहा है कि ब्रावो के लिए यूएई में होने वाला टी20 विश्व कप अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज घरेलू धरती पर उनकी अंतिम सीरीज होगी।

ब्रावो ने साल 2018 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था पर साल 2019 में बेस्टइंडीज बोर्ड में हुए बदलाव के बाद उन्होंने टीम में वापसी की थी। ब्रावो ने साल 2016 टी20 विश्व कप के बाद से ही राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेला था।

- Advertisement -

ब्रावो अब टी20 विश्व कप के लिए टीम के अहम खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ब्रावो ने दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट लीग से जुड़े हैं।

वह आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा हैं। ब्रावो ने कुल 489 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6429 रन बनाए हैं। और उनके नाम 532 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह विश्व के एममात्र गेंदबाज हैं।

ब्रावो ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 76 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 1229 रन बनाये हैं। टी20 में इस ऑलराउंडर ने 4 अर्धशतक भी जमाए हैं। टी20 से पहले ब्रावो आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में भी खेलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.