मनपसन्द ब्लाउज नहीं सिलने पर महिला ने की खुदकुशी

मनपसन्द ब्लाउज नहीं सिलने पर महिला ने खुदकुशी कर ली | दर्जी पति ने उसके मुताबिक ब्लाउज नहीं सिला जिससे दोनों में विवाद हो गया था |

0 631
Wp Channel Join Now

हैदराबाद| मनपसन्द ब्लाउज नहीं सिलने पर महिला ने खुदकुशी कर ली | दर्जी पति ने उसके मुताबिक ब्लाउज नहीं सिला जिससे दोनों में विवाद हो गया था |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  हैदराबाद के अंबरपेट इलाके के गोलंका तिरुमाला नगर में  रह रही दो बच्चों की माँ 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी का अपने पति के साथ ब्लाउज सिलने को लेकर विवाद हुआ था।  पुलिस  मामले की जांच जारी है।

पेशे से दर्जी पति श्रीनिवास घर-घर जाकर साड़ी और ब्लाउज के कपड़े भी बेचते हैं और साथ ही घर में सिलाई का काम भी करते हैं।

शनिवार को अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के लिए ब्लाउज सिला , लेकिन उसे यह पसंद नहीं आया |  दोनों में  इसे लेकर विवाद हो गया । विजयलक्ष्मी  फिर से अपने लिए नया ब्लाउज सिलने कह रही थी जबकि  पति ने ऐसा करने से मना कर दिया।

नाराज  विजयलक्ष्मी ने बच्चों के स्कूल जाने के बाद खुदकुशी कर ली। बच्चे जब  लौटे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया।  दरवाजा  नहीं खोलने की सूचना  पर श्रीनिवास  जब घबराकर घर पहुंचा  तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। लगातार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो श्रीनिवास ने दरवाजा तोड़ दिया| तब तक विजयलक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.