भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़ने लगे

भारत india में ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं | रविवार को देशभर में इसकी संख्या 151 हो गई ।

0 102

- Advertisement -

नई  दिल्ली| भारत india में ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं | रविवार को देशभर में इसकी संख्या 151 हो गई । इनमें महाराष्ट्र में   छह और नए मामले, गुजरात में 2 नए मामले शामिल हैं |

भारत में  अब तक  महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मरीजों का पता चला है।

महाराष्ट्र   स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को छह लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। इनमें से दो मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, दो इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि एक ने पश्चिम एशिया की यात्रा की। इनमें से सभी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

- Advertisement -

बता दें कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में आया था। भारत में नए स्वरूप के पहले दो मामलों की पुष्टि कर्नाटक में दो दिसंबर को हुई थी।

इधर देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 6,563 नए मामले सामने आए| पिछले 24 घंटों के दौरान 8,077 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,41,87,017 मरीज स्वस्थ हुए| भारत में वर्तमान में 82,267 सक्रिय मामले,572 दिनों में सबसे कम मामले हैं |

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.75 प्रतिशत है,पिछले 77 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है |साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.60 प्रतिशत है; पिछले 36 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है| राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 137.67 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं अभी तक कुल 66.51 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं|

वहीँ  ब्रिटेन में  कोरोनावायरस के नए वेरिएंट  ओमिक्रॉन के एक दिन में रिकॉर्ड 12,133 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक इस वेरिएंट के दैनिक मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 37,101 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.