ओडिशा पंचायत चुनाव: वोटरों को भगवान की कसम दिलाई
ओडिशा में जारी पंचायत चुनावों में तमाम तरह के प्रचार ,वोटरों को पैसे बाँटने आदि हथकंडों के बीच अब भगवान के नाम पर कसम दिलाने का मामला सामने आया है | सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मलकानगिरी में बीजद के चित्रकोंडा विधायक के बेटे इस तरह की शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं |
Wp Channel
Join Now
भुवनेश्वर| ओडिशा में जारी पंचायत चुनावों में तमाम तरह के प्रचार ,वोटरों को पैसे बाँटने आदि हथकंडों के बीच अब भगवान के नाम पर कसम दिलाने का मामला सामने आया है | सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मलकानगिरी में बीजद के चित्रकोंडा विधायक के बेटे इस तरह की शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं |
ओडिशा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए एक से एक नए-नए तरीके सामने आते जा रहे हैं |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में , चित्रकोंडा विधायक पूर्णचंद्र बाका के पुत्र महेश बाका ने मतदाताओं से मिलने के लिए विधानसभा क्षेत्र के बडादुराल पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा किया| महेश ने विशिष्ट सरपंच और समिति सदस्य उम्मीदवारों को वोट देने के वादे के साथ मतदाताओं को ‘भगवान के नाम पर’ शपथ दिलाई।
