बेटे ने माता-पिता की हत्या कर घर में ही लाश को दफना दिया, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ में सरगुजा के  उदयपुर थाना इलाके के ग्राम खोंधला में दोहरे  हत्याकांड की सूचना पुलिस मिली है | बताया जाता है कि नाबालिग बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर घर में ही लाश को दफ़न कर दिया | पूरे  मामले का खुलासा सामने आएगा |

0 270
Wp Channel Join Now

उदयपुर|  छत्तीसगढ़ में सरगुजा के  उदयपुर थाना इलाके के ग्राम खोंधला में दोहरे  हत्याकांड की सूचना पुलिस मिली है | बताया जाता है कि नाबालिग बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर घर में ही लाश को दफ़न कर दिया |

फोरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस बल घटनास्थल पहुँची|

ग्राम खोंधला टिकरापारा घटना स्थल पर नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे हुए हैं। पंचनामा कार्यवाही जारी है फिर शव को जमीन से बाहर निकलवाने की कार्यवाही की जाएगी

ग्राम खोंधला से घटनास्थल की  तस्वीर-वीडियो  क्रांतिकुमार रावत

देखें वीडियो :

Leave A Reply

Your email address will not be published.