आलिया और रणबीर शादी : 5 बरस रोमांस के बाद ब्याह में 7 नहीं 4 फेरे लिए

आखिरकार 5 बरस के रोमांस के बाद गुरुवार को आलिया और रणबीर ने  ब्याह रचा लिया, ब्याह में 7 नहीं 4 फेरे लिए | इन दोनों ने 2018 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर डेटिंग शुरू की थी |

0 170
Wp Channel Join Now

आखिरकार 5 बरस के रोमांस के बाद गुरुवार को आलिया और रणबीर ने  ब्याह रचा लिया, ब्याह में 7 नहीं 4 फेरे लिए | इन दोनों ने 2018 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर डेटिंग शुरू की थी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  अभिनेत्री आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट के मुताबिक  शादी के दौरान सात नहीं बल्कि सिर्फ चार फेरे पड़े । एक वेबसाइट से हुई बातचीत में राहुल ने बताया है कि आलिया और रणबीर की शादी में एक खास पंडित थे, जो कई सालों से कपूर खानदान से जुड़े हुए हैं।

राहुल ने कहा कि पंडित जी ने हर एक फेरे का महत्व समझाया। एक फेरा होता है धर्म के लिए और एक होता है संतान के लिए। यह सब काफी दिलचस्प था। मैं ऐसे घर से आता हूं, जहां पर आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे। रिकॉर्ड के लिए सात फेरे नहीं बल्कि सिर्फ चार फेरे ही लिए गए हैं। इन चारों फेरों के दौरान मैं वहीं पर मौजूद था।

इधर नीतू कपूर ने अपनी ‘बहु’ आलिया भट्ट का घर में स्वागत किया है। अपने बेटे रणबीर कपूर और आलिया की शादी की कुछ तस्वीरें साझा कीं और नवविवाहित को अपनी दुनिया बताया।

इधर  सोशल मीडिया पर अब शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक नई तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को टोस्ट उठाते और शैंपेन पीते हुए दिखाया गया है| शादी  के कुछ ही समय बाद आलिया ने भी अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.