बंधक कोबरा जवान राजेश्वर की तस्वीर जारी की नक्सलियों ने

0 67
Wp Channel Join Now

जगदलपुर| नक्सलियों ने बंधक बना कर रखे कोबरा बटालियन के जवान राजेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर जारी कर उसके सुरक्षित होने की जानकारी दी है| बता दें कल ही माओवादी नेता ने प्रेस नोट जारी कर जवान के बदले बातचीत के लिए मध्यस्थ माँगा था|

जहाँ समाजसेवी आप नेत्री सोनी सोरी ने कहा है कि  वह नक्सलियों की मांद में जाकर बंधक जवान को छोड़ने बिनती करेंगीं|वहीँ बस्तर के युवाओं से जवान को रिहा करने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है|

बता दें माओवादियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी  के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए चारों साथी माओवादियों का नाम, फ़ोटो और लूटे गए हथियारों की तस्वीर जारी की है|

एक प्रेस नोट में नक्सलियों ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति खेद जताया है।

साथ ही एक बार फिर दावा किया है कि बंधक कोबरा बटालियन  जवान राकेश्वर सिंह मनहार उनके पास हैं और सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए मध्यस्थों के नाम की घोषणा करे, इसके बाद वे जवान को सौंप देंगे।

उधर आईजी कार्यालय ने कहा था कि सीपीआई माओवादी के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता की दिनाँक 06 अप्रैल, 2021 को जारी एक प्रेस नोट में लापता एक जवान को बंदी बनाकर रखा जाना लेख की गई है। पुलिस द्वारा उक्त प्रेस नोट के संबंध में इसकी वास्तविकता की तस्दीक की जाकर उचित निर्णय ली जावेगी।

वहीँ मनहास के परिजनों ने सोशल मिडिया के जरिये नक्सलियों से राजेश्वर को कोई नुकसान नहीं पहुचाने की अपील की है| मनहास की पत्नी ने सरकार द्वारा इतने दिनों बाद भी कोई  नहीं उठाने पर चिंता जताई है|

pics twiter
Leave A Reply

Your email address will not be published.