हमने जो भी किया वो आप के सामने: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर शहर में रोड शो किया. मुख्यमंत्री ने नारायणपुर हाईस्कूल मैदान में आम सभा को सम्बोधित करते कहा कि हमने जो भी किया वो आप के सामने है.
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर शहर में रोड शो किया. मुख्यमंत्री ने नारायणपुर हाईस्कूल मैदान में आम सभा को सम्बोधित करते कहा कि हमने जो भी किया वो आप के सामने है.उन्होंने कहा, केदार कश्यप शिक्षा मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ में सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में रोजगार देने का काम की है. बस्तर फाइटर में भर्ती में बस्तर के युवाओं को रोजगार मिला है. किसानों के लिए हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि, इस बार आप सभी मतदान कर कांग्रेस को जिताएं. नारायणपुर विधानसभा से हमारे प्रत्याशी चन्दन कश्यप को आप वोट दें, जो जमीनी स्तर पर जिले के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.
सभा को संबोधित करने के बाद भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए. दंतेवाड़ा में उन्होंने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा का नामांकन दाखिल करवाने कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.
LIVE: आमसभा, दंतेवाड़ा #फिर_से_कांग्रेस_सरकार https://t.co/cWjMVEN1TZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 19, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जगदलपुर में 3 दिवाली मनाएंगे वाले बयान पर तंज कसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरनार के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा था. जब डबल इंजन की सरकार थी, तब उन्होंने बैलाडीला की खदान को अडानी के हाथों बेच दिया. इसका बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के लोगों ने भी विरोध किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने इनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए ग्राम सभा को निरस्त करवाया.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आचार संहिता के कारण वे दशहरा में शामिल नहीं हो पाएंगे.