सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

सड़क हादसे में दुध मुंहे बच्चे  की मौके पर मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. घटना तारा चौकी क्षेत्र के ग्राम परसा में हुई. 

0 17

- Advertisement -

 

उदयपुर|  सड़क हादसे में दुध मुंहे बच्चे  की मौके पर मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. घटना तारा चौकी क्षेत्र के ग्राम परसा में हुई.

मिली जानकारी  के मुताबिक अदानी विद्या मंदिर चौक ग्राम साल्ही में ग्राम परसा में अदानी द्वारा संचालित माईंस के तरफ से आ रही टेंकर क्रमांक GG04 LW2490 एवं बाईक की जबरदस्त भिड़ंत हुई. जिसमें बाईक चालक ठाकुर प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष व पत्नी भुनेश्वरी उम्र 38 वर्ष को गंभीर चोंट आई. जबकि पुत्र सत्यम उम्र 09 माह की मौके पर ही मौत हो गई.

दंपति को उन्हें उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में रिफर कर दिया गया है.बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करके परिजनों को शुक्रवार को सुपूर्द कर दिया गया है.

- Advertisement -

ठाकुर प्रताप ग्राम हरिहरपुर से अपने ससुराल खरसुरा रक्षाबंधन के अवसर गये थे गुरुवार को घर वापसी के दौरान यह घटना हुई, जिससे रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल गई.

गुरुवार को सायं सात बजे करीब दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई थी. उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल ठाकुर प्रताप की मौत शुक्रवार दोपहर 1 बजे करीब जिला चिकित्सालय में हो गया है.  पिता-पुत्र की मौत की घटना से ग्राम हरिहरपुर साल्ही में शोक का माहौल है.

दुर्घटनाकारित वाहन को घटना स्थल से ले जाकर चौकी तारा में पुलिस द्वारा खड़ा करवा कर चालक को हिरासत में ले लिया गया.


इस बारे में उदयपुर पुलिस ने बताया कि  घटना तारा चौकी क्षेत्र का होने की वजह से मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही के लिए डायरी तारा चौकी भेजने की बात कही है.

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.