“कबूलनामा किसी के लिए हैरान करने वाला नहीं”: UN में भारत ने पाकिस्तान को जमकर घेरा

0 3
Wp Channel Join Now

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया कबूलनामे का हवाला देते हुए कहा कि यह स्वीकारोक्ति अब किसी को चौंकाती नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देने का इतिहास जगजाहिर है.

योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर कहा कि पाकिस्तान के नेताओं ने खुद स्वीकार किया है कि उनका देश दशकों से आतंकियों को प्रशिक्षण और फंडिंग देता रहा है. उन्होंने कहा, “यह खुली स्वीकारोक्ति किसी को आश्चर्यचकित नहीं करती और यह पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर करती है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है.”

भारत ने इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पहलगाम हमले के बाद मिले समर्थन के लिए आभार भी जताया. योजना पटेल ने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है और वह आतंकवाद के पीड़ितों को कभी नहीं भूलेगा, उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

भारत ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच का दुरुपयोग करने और भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का भी आरोप लगाया. पटेल ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने कृत्यों से खुद को बेनकाब कर दिया है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जो 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से जुड़ते दिख रहे हैं.

भारत ने स्पष्ट किया है कि अब दुनिया पाकिस्तान की सच्चाई से अनजान नहीं रह सकती और उसे वैश्विक आतंकवाद को समर्थन देने के लिए जवाबदेह ठहराना ही होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.