समांथा ने चैतन्य से बिगड़ते रिश्ते के कयासों पर लगाया विराम

साउथ फिल्म एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर से 'अक्किनेनी' सरनेम को हटाने को लेकर शुरु हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

0 22
Wp Channel Join Now

साउथ फिल्म एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर से ‘अक्किनेनी’ सरनेम को हटाने को लेकर शुरु हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने कहा है कि ‘मैं इन सब बातों पर रिएक्ट नहीं करना चाहती। मुझे विवाद पसंद नहीं। जैसे बाकी लोग अपने विचार रखने के लिए आज़ाद हैं वैसे ही मैं भी हूं।

‘ दरअसल समांथा ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम में बदलाव कर दिया था। समांथा ने न सिर्फ अक्किनेनी सरनेम हटा दिया बल्कि अपने नाम का भी सिर्फ इनीशियल वर्ड ‘S’ कर दिया था।

एक्ट्रेस के इस कदम से हर कोई हैरान था। लोग कयास लगा रहे थे कि क्या नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी के रिश्ते में खटास आ गई है।

समांथा और नागा ने 2010 में फिल्म ये माया चेसावे में साथ काम किया था। दोनों ने जनवरी 2017 को हैदराबाद में सगाई की थी और 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में शादी की और अक्किनेनी परिवार की सदस्य बन गईं।

तब से वह अपने नाम के साथ अक्किनेनी लगा रही थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.