पीएम मोदी का आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली| ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
वे पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाब में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के परिप्रेक्ष्य में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को संक्षिप्त सूचना में बताया कि श्री मोदी रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
बता दें 10 मई को सीजफायर, पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही तोड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था. हालांकि पाकिस्तान ने लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए गए थे, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था.
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 सेना और बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं. इसके अलावा 27 नागरिकों की भी जान गई है.