बनवारी-गौशाला केंदूढार पहुंचे नीलांचल के सम्पत अग्रवाल

बसना ब्लाक के ग्राम केंदूढार में बनवारी-गौशाला शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यकर्म में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल शामिल हुए | इस दौरान समाजसेवा मे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पत अग्रवाल का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया|

0 143

- Advertisement -

बसना|  बसना ब्लाक के ग्राम केंदूढार में बनवारी-गौशाला शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यकर्म में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल शामिल हुए | इस दौरान समाजसेवा मे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पत अग्रवाल का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया|

बता दें केंदूढार में बनवारी-गौशाला की स्थापना स्व. श्री बनवारी लाल अग्रवाल एवं स्व. श्रीमती कला देवी अग्रवाल की  स्मृति में  की गई है|

समाजसेवा मे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पत अग्रवाल का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया|

बनवारी-गौशाला स्थापना अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने गौभक्तों को संबोधित करते हुए कहा गौ माता की सेवा के उद्देश्य से गौशाला का शुभारंभ करना प्रशंसनीय है,|

- Advertisement -

गौमाता की सेवा करना, माता की सेवा के बराबर है । घर में अगर गौवंश पाल नही सकते तो अपने क्षेत्र के गौशाला में तन-मन-धन से सहयोग अवश्य करनी चाहिए। वहीं नवीन गौशाला में गौवंशो को फल खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नीलांचल द्वारा कराते पदक विजेता सम्मानित, देखें VIDEO

उक्त कार्यक्रम में ऋषिकेश से पधारे कथावाचक विजय गिरी महाराज, गायत्री शक्ति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, संत राजेश्वर दास, संत हेमराज, आयोजक बजरंग लाल अग्रवाल, मदन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, बिरेंद्र अग्रवाल, सवित्रीपुर महाराज देवराज मिश्रा, संत लखन मुनी बम्हनीडीह, जयंती लाल अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डॉ. संजय गोयल, गिरधारी लाल डड़सेना, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, भागीरथी यादव, कन्हैया पटेल, केशव प्रसाद समेत देवरालिया परिवार उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.