पत्नी को पढ़ाया लिखाया ,नौकरी मिली तो पति को छोड़ दूसरे से शादी कर ली

पति ने अपनी पढाई अधूरी छोड़ पत्नी को पढ़ाया लिखाया नौकरी के काबिल बनाया | नौकरी मिलते ही पत्नी पति को छोड़ दूसरे से शादी कर ली | अब दोनों का मामला अदालत पहुँच गया है | घटना एमपी के विदिशा की है |

0 143
Wp Channel Join Now

पति ने अपनी पढाई अधूरी छोड़ पत्नी को पढ़ाया लिखाया नौकरी के काबिल बनाया | नौकरी मिलते ही पत्नी, पति को छोड़ दूसरे से शादी कर ली | अब दोनों का मामला अदालत पहुँच गया है | घटना एमपी के विदिशा की है |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह युवा जोड़ा पहले  एक साथ काम करते थे| दोनों में नजदीकियां बढीं और फिर शादी कर ली |

शादी के बाद पति अपनी पढाई को रोक कर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई | उच्च शिक्षा मिलने के बाद पत्नी को नौकरी मिल गई | नौकरी करने बाहर चली गई और फिर अपने पति को छोड़ दूसरे से शादी कर ली |

पढ़ें : जब विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने सिर मुंडाए

मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा | पीड़ित पति ने कहा है कि उच्च शिक्षा के बल पर उसकी पत्नी ने योग्यता हासिल की और उसे नौकरी मिल गई। लेकिन, इस बीच उसके और उसकी पत्नी के बीच संबंध बिगड़ते चले गए।

दोनों में झगड़ा बढ़ने लगा | उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई । उन दोनों में  अभी कोई तलाक नहीं हुआ है लेकिन उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है| इसलिए उसकी पत्नी से तलाक दिलाया जाए।

उधर पत्नी का कहना है कि पति कोई काम-धाम नहीं करता इसलिए वह नौकरी करने गई थी।

परिवार परामर्श केंद्र के संयोजक के मुताबिक पत्नी ने जिस दूसरे युवक से शादी की  ,उससे सारे सम्बन्ध तोड़ लिए हैं  | दोनों में समझौता के हालत न पाकर उन्हें अदालत जाने की सलाह दी गई है | (deshdesk )

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.