कार में रोमांस, महासमुंद के प्रभारी DEO परस राम चंद्राकर निलंबित

राजधानी रायपुर में कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल होने के मामले में प्रभारी DEO जिला शिक्षा अधिकारी परस राम चंद्राकर को विभाग ने निलंबित कर दिया है|

0 1,010
Wp Channel Join Now

रायपुर/ महासमुंद | राजधानी रायपुर में कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल होने के मामले में प्रभारी DEO जिला शिक्षा अधिकारी परस राम चंद्राकर को विभाग ने निलंबित कर दिया है|

करीब दो महीने पहले प्रभारी DEO की कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुआ था|  कार के शीशे पर पोस्टर लगा था- शासकीय कार्य पर छत्तीसगढ़ शासन| वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पहचान की गई|

वायरल वीडियो में कार के अंदर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति की पहचान महासमुंद के प्रभारी DEO जिला शिक्षा अधिकारी परसराम चंद्राकर के रूप में हुई थी|

परसराम चंद्राकर का मूल पद प्राचार्य है.|  वीडियो में जो कार का नम्बर सीजी 04, एम क्यू 0669 दिख रहा था वह भी चन्द्राकर के नाम से ही रजिस्टर्ड है|

 

निलंबन आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि, चन्द्राकर एक विभागीय महिला कर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए थे| उनके कृत्य को छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम -3 ल विपरीत कदाचार व गम्भीर नैतिक पतन की श्रेणी में मान कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है|

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर नियत किया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.