देश में इस साल आलू प्याज का बम्पर उत्पादन

0 122
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली| देश में इस साल आलू और प्याज का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगा।बागवानी फसलों का उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.81 फीसदी ज्यादा है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से  जारी फसल वर्ष 2020-21 के मुताबिक  बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आकलन किया गया है, जिसमें प्याज का उत्पादन 262.9 लाख टन और आलू का उत्पादन 531.1 लाख टन शामिल है।

देश में वर्ष 2020-21 के दौरान फलों, सब्जियों, फूलों और मसालों समेत तमाम बागवानी फसलों का उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.81 फीसदी ज्यादा है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी फसल वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आंकलन  किया गया है।

इसमें फलों का उत्पादन 10.32 करोड़ टन, सब्जियों का 19.36 करोड़ टन रहने का अनुमान है। प्याज का उत्पादन 262.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के अंतिम अनुमान 260.9 लााख टन से ज्यादा है।

वहीं, आलू का उत्पादन 531.1 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 2019-20 के अंतिम अनुमान के अनुसार, आलू का उत्पादन 485.6 लाख टन हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.