यूक्रेन से 240 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची दिल्ली

 भारत ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने लोगों की वापसी का अभियान तेज कर दिया है।  यूक्रेन में फंसे 240 छात्रों को लेकर हंगरी से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक और विशेष उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंच गई है।

0 123
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली|  भारत ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने लोगों की वापसी का अभियान तेज कर दिया है।  यूक्रेन में फंसे 240 छात्रों को लेकर हंगरी से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक और विशेष उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंच गई है।

एएनआई के अनुसार, अब तक कुल 469 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला गया है, जिनमें से 250 रविवार की सुबह दिल्ली में और 219 शनिवार शाम को मुंबई में उतरे।

एयरपोर्ट पर मौजूद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने   प्लेन में जाकर वापस आए छात्रों का स्वागत किया साथ ही एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को भी धन्यवाद कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘एक-एक भारतीय नागरिक को यूक्रेन से वापस लाया जाएगा, हम इसकी गारंटी लेते हैं।

प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति से संपर्क में है ताकि हर नागरिक को वापस लाया जा सके।’ उन्होंने यह भी कहा कि अपने दोस्तों व सहयोगियों तक इस मैसेज को पहुंचा दें कि वापस देश में उन्हें सुरक्षित लाने के बाद ही हम चैन की सांस लेंगे। संबोधन के आखिर में उन्होंने जय हिंद के नारे लगाए।

वहीँ  इसके पहले  बुखारेस्ट से पहली उड़ान शाम करीब 7:50 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संकटग्रस्त यूक्रेन से लौटे लोगों की आगवानी की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.