ओड़िशा में कोरोना का उफान जारी, 4761 नए मरीज, 5 की मौत

खुर्धा जिले से सबसे ज्यादा कोरोना के 820 नए केस

0 19

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओड़िशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4761 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसकी जानकारी राज्य सरकार ओर से मंगलवार को दी गई है। 4761 मरीजों में से 2785 संगरोध केंद्र से और 1976 स्थानीय मरीजों की संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

बतादें आज मिली रिपोर्ट में खुर्धा जिले से सबसे ज्यादा 820 केस सामने आए हैं। उसके बाद सुंदरगढ़ से 673, नुआपडा से 534, बलांगीर से 322, झारसुगुड़ा से 234, बरगढ़ से 198, पुरी से 193, संबलपुर से 183, कटक से 176, कलाहांडी से 167, नवरंगपुर से 154 और केंदुझर से 103 लोगों की पहचान की गई।

- Advertisement -

उल्लेखनीय है कि ओडिशा में कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को कुछ कड़े कदम उठाने पड़े। प्रदेश सरकार की तरफ राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को शटडाउन की घोषणा की गई है।

विशेष राहत आयुक्त सह अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने सोमवार की शाम इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में अब शनिवार और रविवार दो दिन का शटडाउन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाकी जो पहले से कोरोना को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं वे भी जा रहेंगे। इन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी को भी स्पेशल पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा वाले सभी 10 जिलों में पहले से ही शनिवार और रविवार को शटडाउन लागू है। अब बाकी के 20 जिलों में भी 23 अप्रैल शुक्रवार की रात से शटडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.