बंगाल में विगत 24 घंटों में 8500 के करीब नए केस, 38 मरीजों की मौत

0 26
Wp Channel Join Now

कोलकता| प. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। यह अब तक के इस साल की सबसे अधिक मौत की संख्या है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 42,118 नमूने की जांच हुई है। इनमें 8,426 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

इस महामारी ने अपने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक 6,68,353 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 4,608 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

इसी के साथ बंगाल में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,04,329 हो चुकी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 53,418 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 10,606 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य का रिकवरी रेट घट कर 90.42% पहुंच चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.