डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे चढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 74.10 पर पहुंच गया।

0 260
Wp Channel Join Now

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 74.10 पर पहुंच गया।

आरबीआई ने मौद्रिक नीति के तहत नीतिगत दर रेपो को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। साथ ही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आर्थिक वृद्धि को गति देने तथा मुद्रास्फीति को लक्ष्य के अंतर्गत रखने के लिये जबतक जरूरत हो, नरम रुख बरकरार रखने का फैसला किया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.11 पर खुली और बढ़त के साथ 74.10 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.17 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 92.35 पर था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.