अभिनेता अनुपम श्याम का निधन

चर्चित टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने वाले 63 साल के अभिनेता अनुपम श्याम का रविवार रात  निधन हो गया| वे  लम्बे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे |

0 47
Wp Channel Join Now

मुंबई।  चर्चित टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने वाले 63 साल के अभिनेता अनुपम श्याम का रविवार रात  निधन हो गया| वे  लम्बे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे |  कुछ दिनों पहले उन्हें   मुम्बई के गोरगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

यूपी के प्रतापगढ़ निवासी  अनुपम श्याम ने स्टार प्लस पर  लोकप्रिय सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह की नकारात्मक भूमिका निभाकर खासी लोकप्रियता बटोरी थी| उन्होंने करीब 10 से ज्यादा सीरियलों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं थीं|

इसके अलावा अनुपम श्याम ने दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किया था|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.