यामी गौतम-प्रतीक गांधी लेंगे कटरीना-फवाद की जगह

 साल 2016 में आदित्य धर कटरीना कैफ और फवाद खान के साथ रात बाकी फिल्म की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते पॉलिटिकल तनाव के कारण फिल्म की स्क्रिप्टिंग रोक दी गई थी।

0 37
Wp Channel Join Now

मुंबई. साल 2016 में आदित्य धर कटरीना कैफ और फवाद खान के साथ रात बाकी फिल्म की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते पॉलिटिकल तनाव के कारण फिल्म की स्क्रिप्टिंग रोक दी गई थी।

अब आदित्य ने प्रोजेक्ट को दोबारा यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ शुरू करने का फैसला कर लिया है, क्योंकि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। आदित्य इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं और निर्देशन कोई और करेगा।

पहले फिल्म का टाइटल रात बाकी होने वाला था, हालांकि अब फिल्म का टाइटल भी बदला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.