तीन लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोरोना रोधी टीकों की पहली खुराक दी गई

केंद्र की मोदी सरकार ने बताया कि पिछले हफ्ते तक तीन लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोरोना रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि सिर्फ 456 गर्भवती महिलाएं ही ऐसी हैं, जिन्हें टीकों की दोनों खुराक दी गई हैं।

0 56
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने बताया कि पिछले हफ्ते तक तीन लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोरोना रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि सिर्फ 456 गर्भवती महिलाएं ही ऐसी हैं, जिन्हें टीकों की दोनों खुराक दी गई हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,कोविन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार अगस्त 2021 तक कुल 3,05,938 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं। इनमें से 3,05,482 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें पहली खुराक लगी हैं वहीं 456 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

’’ पवार ने बताया कि इसी अवधि के दौरान अब तक कुल 91,104 खुराक ट्रांसजेंडरों को दी गई है। इनमें 77,457 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 13,647 लाभार्थियों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.