इस महीने सोना वायदा 2100 और चांदी 5200 रुपए सस्ती

घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। अगस्त में अब तक पीली धातु की हाजिर कीमत 2,100 रुपए से अधिक गिर चुकी है। इसी तरह चालू माह के दौरान चांदी की कीमत में 5,200 रुपए से अधिक की गिरावट आई है।

0 27
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। अगस्त में अब तक पीली धातु की हाजिर कीमत 2,100 रुपए से अधिक गिर चुकी है। इसी तरह चालू माह के दौरान चांदी की कीमत में 5,200 रुपए से अधिक की गिरावट आई है।

एमसीएक्स पर सोना वायदा 67 रुपए गिरकर 46,321 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 216 रुपए की गिरावट आई और यह 62555 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटी है।

पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 9879 रुपए नीचे है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 46328 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका,

जबकि चांदी 62850 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.