आईबीबीआई ने सीओसी के लिए आचार संहिता का प्रस्ताव किया

दिवाला मामलों में और पारदर्शिता लाने के ‎लिए भारतीय दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने रिणदाताओं की समिति (सीओसी) के लिए आचार संहिता का प्रस्ताव किया है।

0 44
Wp Channel Join Now

नई ‎दिल्ली । दिवाला मामलों में और पारदर्शिता लाने के ‎लिए भारतीय दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने रिणदाताओं की समिति (सीओसी) के लिए आचार संहिता का प्रस्ताव किया है।

दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) को लागू करने में आईबीबीआई की अहम् भूमिका है। बोर्ड ने परिसमापन प्रक्रिया के नियामकीय ढांचे को और मजबूत करने के लिए और उपायों का भी प्रस्ताव किया है।

आईबीबीआई ने कार्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) और परिसमापन प्रक्रिया को लेकर जारी परिचर्चा पत्र पर सार्वजनिक टिप्पणियां और सुझाव मांगे हैं।

सीआईआरपी पर जारी परिचर्चा पत्र में तीन मुद्दे शामिल हैं, रिणदाताओं की समिति (सीओसी) के लिए आचार संहिता, समाधान योजना के लिये अनुरोध और स्विस चैलेंज प्रणाली के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, जीवित बैंक गारंटी और रिण सुविधा का दावे के तौर पर उपचार। सार्वजनिक टिप्पणी और सुझाव देने के लिए 17 सितंबर तक का समय दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.