20 किलो तक की एक लौकी, बीज बंगाल का

0 430

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा के  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी कुमार डे की बाड़ी में 20 किलो तक लौकी बढ़ रही है।इस लौकी की बेल में वर्तमान में कोई आधा सैकड़ा लौकी लगी है।

इस सम्बंध में पी कुमार डे ने बताया कि इस लौकी का का बीज उनके कलकत्ता निवासी एक रिश्तेदार द्वारा दिया गया था।इस बीज से काफी मोटी बेल निकली है और इसमें 20 किलो से अधिक वजन की लौकिया लग रही है।

- Advertisement -

इन लौकियो को श्री डे शौकीनों में बांट रहे है| अब एक लौकी को बेल में ही सुखा कर उसके बीज ग्रामीणों में निःशुल्क वितरित करेंगे जिससे बंगाल की इस लाभदायक लौकी की फसल छत्तीसगढ़ में भी ली जा सके।

एक 10 किलो की लौकी काटने पर वह अंदर से बिल्कुल नरम निकली और उसके अब तक बीज भी नही बन पाए थे।खाने में भी यह लौकी स्वादिस्ट है।

सोशल मिडिया पर लौकी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.