छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में सरेराह युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल ,आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के सामने सरेराह युवती  से छेड़छाड़  करने वाले स्कूटी सवार दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

0 59
Wp Channel Join Now

रायपुर त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के सामने सरेराह युवती  से छेड़छाड़  करने वाले स्कूटी सवार दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

बता दें  विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के बंगले के सामने सरेराह स्कूटी सवार  दो युवकों द्वारा एक युवती से छेड़खानी की जा रही थी | इसका वीडियो बनाकर किसी ने  सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है|

देखें वीडियो

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है  कि  स्कूटी सवार दो युवक किस तरह सरेराह  युवती को  को परेशान कर रहे हैं |

twiter पर ढेरों कमेन्ट किये जा रहे हैं | पुलिस पर कार्रवाई की अपील की जा रही है |

Rajni Thakur @RajniThakurCG
कोई बीहड़ या जंगल नहीं,राजधानी रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के बाहर का नज़ारा है,जहाँ ये ढ़ीठ लड़के बेखौफ होकर युवती को छेड़ रहे हैं, रायपुर पुलिस को चालान काटने से फुरसत मिल गई हो तो बेसिक पुलिसिंग भी कर लें.शर्मनाक है
 @AwadheshMishra_

ज़रा संज्ञान लीजिए, आखिर सच्चाई क्या है।

इसी  बीच स्वतः संज्ञान लेते रायपुर पुलिस ने इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है| इनकी गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है| आगे की कार्रवाई जारी है |

रायपुर पुलिस ने वीडियो बनाने वाले एवम पुलिस तक वीडियो शेयर करने वाले धन्यवाद कहा है|

बता दें छत्तीसगढ़ में अपराधों को लेकर विपक्षी भाजपा हमलावर बनी हुई है |  इधर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि पुलिस की चुप्पी तोड़ो अभियान का नतीजा है कि लोग सामने आकर रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.