डॉक्टर ने साथी टीचर के साथ मिलकर युवती से किया रेप 

0 74

- Advertisement -

कोंडागांव| बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के केशकाल में झोलाछाप डॉक्टर ने पहले युवती का एमएमएस बनाकर रूपये वसूले, इसके बाद  साथी टीचर के साथ मिलकर रेप किया| पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है|

युवती की शिकायत  के अनुसार कोंडगांव जिले के केशकाल के बोरगांव के रहने वाले दीपंकर विश्वास ने कुछ दिन पहले   उसके ब्वायफ्रेंड के साथ एमएमएस बना लिया था। दीपंकर खुद को डाक्टर बताता था और एक क्लिनिक भी चलाता है।

- Advertisement -

युवती का एमएमएस बनाने वाला झोलाछाप डाक्टर दीपंकर लगातार   धमकी दे रहा था कि वो इसे वायरल कर देगा, यही नहीं लड़के से उसके मेलजोल की पूरी  जानकारी उसके परिवारवालों को भी दे देगा।

लिहाजा बदनामी के डर से युवती ने अपने ब्वायफ्रेंड की मदद से उस झोलाछाप डाक्टर को 50 हजार रूपये दे भी दिये थे। लेकिन वह मान नहीं रहा था।

रविवार को  जब युवती अपने कमरे में थी, तभी   दीपंकर अपने साथी शिक्षक  विजय किशोर के साथ  पहुंच गया। दोनों आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और फिर दोनों ने  उसके साथ रेप किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.