किशोरी से सामूहिक बलात्कार, 6 गिरफ्तार

0 65

- Advertisement -

दुर्ग| दुर्ग जिले के  नेवई थाना इलाके में  2 दिन पहले मजदूर की 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक बलात्कार मामले के सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 5 नाबालिग है। घटना 25 फरवरी की दोपहर 12 बजे की है जिसकी रिपोर्ट कल रात परिजनों के साथ पहुंचकर पीड़िता किशोरी ने की थी।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आरके जोशी ने बताया कि नेवई थाना क्षेत्र निवासी पीडिता को उसी मोहल्ले के नाबालिग आरोपी ने घर की सफाई  के लिए 25 फरवरी को बुलाया था। पीड़िता दोपहर को 12 बजे पहुंची थीं। इस दौरान आरोपी नाबालिग के 5 नाबालिग साथी एवं एक बालिग राजकुमार यादव भी घर पर मौजूद था।

पीड़िता के पहुंचते ही सामूहिक रूप से आरोपियों ने बलात्कार किया।

इस घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता मजदूरी कर  देर रात लौटे अपने माता-पिता को इस संबंध में नहीं बता सकी।

- Advertisement -

26 फरवरी को  उनके काम से लौटने पर उसने किसी प्रकार आप बीती   माता-पिता को बताई ।

इसके बाद माता-पिता, परिचितों को साथ लेकर नेवई थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नेवई पुलिस के द्वारा सामूहिक बलात्कार के सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376 डीए, 506, पॉक्सो एक्ट 5 जी, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था ।

सीएसपी आरके जोशी ने बताया कि देर रात सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। इसमें पाच आरोपी नाबालिग हैं। जिनकी उम्र 13, 14, 15 एवं 16 साल के करीब है। जबकि एक बालिग आरोपी में राजकुमार यादव (32 वर्ष) भी नेवई थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.