चंदनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज देश को एकता में पिरोने वाला :  द्वारिकाधीश यादव

चंदनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाला समाज है| हमारे समाज के महापुरुषों और पुरोधाओं ने भी समाज को अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

0 405

- Advertisement -

पिथौरा। चंदनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाला समाज है| हमारे समाज के महापुरुषों और पुरोधाओं ने भी समाज को अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है। उक्त  बातें  संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा विकासखंड के ग्राम भदरसी में चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के नवनिर्मित भवन एवं अहाता का लोकार्पण कार्यक्रम में कहीं|

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम भदरसी में चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के नवनिर्मित भवन एवं अहाता का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता  संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक तथा चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने की।

वही विशेष अतिथि की आसंदी पर कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर,चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के रायपुर राज्य की अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हितेश चंद्राकर, न्याय कमेटी के सचिव हुलास चंद्राकर उपस्थित थे।

- Advertisement -

अपने उद्बोधन में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित उपस्थित अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।उन्होंने चंदनाहू कुर्मी समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चंदनाहू कुर्मी समाज एक विस्तृत समाज है, जिसका अपना एक अलग इतिहास है। हमारे समाज के महापुरुषों और पुरोधाओं ने भी समाज को अलग पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है।

श्री यादव ने बताया कि आजादी के समय देश के 562 रियासतों के विलयीकरण का काम आसान नहीं था। लेकिन इसी चंदनाहु क्षत्रिय कुर्मी समाज के  एक बेटे ने  आजादी के समय की उन विपरीत परिस्थितियों में इस कार्य को भलीभांति पूरा किया और पूरा देश आज उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जानता है।

अपने उद्बोधन के दौरान  श्री यादव ने  चंदनाहु कुर्मी समाज के समाज के पुरोधा खूबचंद बघेल, वासुदेव चंद्राकर, पुरुषोत्तम कौशिक द्वारा समाज व किसानों के हित में किए गए कार्यों को भी याद किया। और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम सभी महापुरुषों और पुरोधाओं को यादकर उनके द्वारा किए कार्यों और दिए संदेशों को युवा वर्ग तक पहुंचने का प्रयास करते हैं, जिससे कुर्मी समाज के आधार स्तंभों को सदैव स्मरण करते रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, जगमोहन चंद्राकर, सालिक चंद्राक,र लखन चंद्राकर , चोवाराम चंद्राकर पवन चंद्राकर, दया राम चंद्राकर, जितेन्द्र चंद्राकर ,राजा चंद्राकर ,अमित चन्द्राकर सहित ग्राम पंचायत भदरसी के पंचायत प्रतिनिधि गण व बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण समाजसेवी गण व चंदनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के पदाधिकारी गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.