आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ मांगे गए थे ?

आर्यन खान ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया में एक गवाह के हलफनामे ने मामले को एक नये मोड़ पर ला दिया है | गवाह का दावा है कि किरण गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी।

0 43

- Advertisement -

आर्यन खान ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया में एक गवाह के हलफनामे ने मामले को एक नये मोड़ पर ला दिया है |एनसीबी के मुथा अशोक जैन ने प्रेस नोट जारी कर  गवाह प्रभाकर सेल का एक हलफनामा सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आने की जानकारी दी है | गवाह का दावा है कि किरण गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी।

उधर  एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि “यह सुनिश्चित करें कि मुझे गलत उद्देश्यों से फंसाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।”

हलफनामे में प्रभाकर ने 2 अक्टूबर 2021 को अपनी गतिविधियों की डिटेल दी है।

समाचार एजेंसी ani ने ट्विट करते उक्त पत्र साझा किया है | एनसीबी के मुथा अशोक जैन ने प्रेस नोट जारी कर कहा, एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के अपराध संख्या 94/2021 के गवाह प्रभाकर सेल का एक हलफनामा सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है।

- Advertisement -

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, किरण गोसावी   के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर ने बताया कि किरण गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन 18 करोड़ में मामला सेटल करने को राजी हो गए थे। किरण गोसावी   ने कथित रूप से कहा था कि इस 18 करोड़ में से 8 करोड़ समीर वानखेड़े  को जाएंगे। बाकी बचे पैसे दूसरों में बंटेंगे।

उन्होंने यह भी कहा है कि एनसीबी ने गवाह बनाकर उनसे 10 ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर भी कराए थे।

उधर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है जिसमें किरण गोसावी आर्यन ख़ान के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. वीडियो में किरण अपना फोन आर्यन के पास ले जाते हैं  ऐसा लग रहा है  वह आर्यन की किसी से बात करवा रहे हैं|

बता दें NCP नेता नवाब मलिक ने इस घटना के बाद  कहा है कि समीर वानखेड़े जब से NCB में आए हैं, वे पहले ही दिन से फ़िल्म जगत के लोगों को टारगेट कर रहे हैं| उनका उद्देश्य, महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का है|

यह भी पढ़ें –

NCP नेता नवाब मलिक ने दी नौकरी जाने और जेल में डालने की धमकी, NCB अधिकारी का जवाब मेरी शुभकामनाएं उनके साथ

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.