पति को तलाक देकर कुत्ते से शादी क्योंकि…

देश-दुनिया में शादी के अजब गजब किस्से देखने सुनने को मिलते रहते हैं | लेकिन पति को तलाक देकर अपने कुत्ते से शादी करना किसी को भी हैरान कर जाता है | महिला ने यह शादी इसलिए कि क्योंकि

0 135
Wp Channel Join Now

देश-दुनिया में शादी के अजब गजब किस्से देखने सुनने को मिलते रहते हैं | लेकिन पति को तलाक देकर अपने कुत्ते से शादी करना किसी को भी हैरान कर जाता है | महिला ने यह शादी इसलिए कि क्योंकि जीवनसाथी के गुण उसे इस कुत्ते में मिले और वह अब बेहद खुश है |

घटना क्रोएशिया की है | यहाँ हाल  ही में महिला ने यह शादी धूमधाम से की | इस शादी में दो सौ मेहमानों ने शिरकत की और नए जोड़े को भावी जीवन की शुभकामनायें दीं  |

ny daily news के मुताबिक अमांडा रोजर्स नाम की 47 साल की इस ब्रिटिश महिला का कहना है  कि उसे आखिरकार अब शादी का सही मतलब मिल गया है कि जब उसने अपने पति को तलाक देकर अपने कुत्ते से शादी कर ली ।

अमांडा के मुताबिक वह तलाक के बाद काफी अकेली थी | अब यह   मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। वह मुझे हंसाती है, मुझे खुश रखती है और जब मैं परेशान होती हूं तो मेरा प्यार भी देती है। शीबा उसे अपने पहले पति से ज्यादा खुश करती है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  अमांडा ने कहा कि उन्हें अपने शीबा (मादा कुत्ता) से प्यार तब हो गया था जब वह दो महीने की थीं। जीवन साथी में उन्हें जो चाहिए, वह शीबा (मादा कुत्ता) में मिला है।(deshdesk )

Leave A Reply

Your email address will not be published.