फडणवीस का राहुल गांधी पर पलटवार: ‘महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का दावा बकवास’

0 9
Wp Channel Join Now

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार, 8 जून 2025 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘बकवास’ और ‘मतदाताओं का अपमान’ करार दिया. फडणवीस ने एक लेख के जरिए गांधी के दावों का जवाब दिया.

राहुल गांधी ने शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने लेख में दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में पांच चरणों में धांधली की गई, जिसमें चुनाव आयोग की नियुक्ति से लेकर फर्जी मतदाताओं को जोड़ने तक की रणनीति शामिल थी. उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र की चोरी’ का खाका बताया और कहा कि बीजेपी अब बिहार चुनाव में भी ऐसा कर सकती है.

फडणवीस ने गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वे हार स्वीकार नहीं कर पाते. उन्होंने मराठी दैनिक में लिखे अपने लेख में कहा, “राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की नीति पर चल रहे हैं. EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना बेकार है. जब कांग्रेस जीतती है, तब EVM सही होते हैं?” फडणवीस ने यह भी कहा कि गांधी का लेख बिहार में कांग्रेस की हार की आशंका को दर्शाता है.

फडणवीस ने गांधी के मतदाता संख्या बढ़ने के दावे को भी गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि 2004 से 2024 तक हर विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में 1-5% अधिक मतदाता दर्ज हुए, और 2024 में 4% की वृद्धि सामान्य थी. उन्होंने 2014-2019 में 63 लाख और 2009-2014 में 75 लाख नए मतदाताओं के जुड़ने का हवाला दिया.

चुनाव आयोग ने भी गांधी के आरोपों को ‘निराधार’ बताया और कहा कि 24 दिसंबर 2024 को कांग्रेस को 60 पेज का जवाब भेजा गया था. आयोग ने कहा, “ऐसे दावे मतदाताओं और चुनाव कर्मियों का अपमान हैं.” महाराष्ट्र कांग्रेस ने 12 जून को राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है.

फडणवीस ने अपने लेख में गांधी से जनता के जनादेश का सम्मान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “अब बहाने काम नहीं आएंगे. जनता सब देख रही है.” इस विवाद ने बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.